Study ke sath phone se pesa kaise kamaye Idea No.3

Study ke sath phone se pesa kaise kamaye Idea No.3

दोस्तों आज के हमारे idea number 3 में हम फिर से एक online earning करने का unique idea लेकर आए हैं. इनको आप सिर्फ mobile phone का use करके दूसरे दिन  से ही earning करना  शुरू कर सकते हैं. आपको पता नहीं तो बता दें कि हमारे student earning idea की पूरी  सीरीज चल रही है idea number 1. 2, 3,4 इसी तरह से. अगर आप उस series को complete कर लेते है तो आपके दिमाग में बहुत सारे online earning के hundred percent working idea आ जाएंगे.

इन सभी  idea में आपको एक इडिया choose करके अगले दिन अपनी earning करना start कर सकते है. तो हमारे series के साथ ज़रूर जुड़िएगा.सीरीज के साथ जुड़ने के लिए आप हमारे Telegram channel join कर सकते हैं, वहां पर आपको अपडेट मिल जाएगा. या फिर आप हमारी website पर student earning idea के section में जाकर भी check कर सकते हैं? तो चलिए आज के idea number तीन को शुरू करते है,

Study ke sath phone se pesa kaise kamaye Idea No.3

तो दोस्तों आप जो भी class में हो, इस idea को आपको वहां से शुरू करना है. कि मान लो आप क्लास eight में हो. तो आपके school में Teacher हमको कोई भी subject का Homework करने के लिए देते हैं. यानी कि हमें वह subject का chapter पूरा होने के बाद उनका हमें answer का homework करना होता है. और उस homework करने के लिए हमें उस subject की graid book की need होती है. तो problem यह है कि कोई student आठवीं class में है  और उसके पांच subject है. तो उसको पांचो subject की. Homework करने के लिए Answer  बुक लानी पड़ती है. हमारे गुजराती में उस book को graid कहते है तो पांच subject की  होम वर्क की grade book लाना. थोड़ा महंगा हो जाता है. तो अब आपको क्या करना है?

???? आप आठवीं class में हो तो आपको market से अपने सभी subject की एक graid book लाकर एक एक करके उसका pdf बना देना है. मान लो दो सौ page की एक subject की homework की guide book है उस एक book का pdf बनाने में आपको दो दिन लगेंगे. इसी तरह से जब time मिलने एक  एक करके सभी subject की homework grade book को PDF में convert करके अपने पास से रख देना है

अब. आपने एक बार इसको बना दी तो आपको बार बार मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है. अब उस PDF को आपको अपने school और अपने class के student को बोलना है कि आपको आठवीं class की subject सभी subject की grade book लाने की ज़रूरत नहीं है. आपको बहुत ही low price में PDF version में मेरे पास से लेकर आप बहुत सस्ते में काम चला सकती है. इस तरह से आप अपनी class से शुरू करिए PDF बनाकर sell करना. आप school के ल सभी class की pdf बनाना शुरू कर सकते हैं और उसको अपनी school में या दूसरी स्कूलों मैं sale करना शुरू कर सकते हैं. आपने एक बार ममेहनत  कर दी फिर आपकी PDF आपके लिए मेहनत करेगी और आप पढ़ाई के साथ साथ ऐसी कमाई होगी और लेने वाले को भी बहुत फ़ायदा होगा क्योंकि उनको बहुत ही low price में की access मिल रही है.

यह शुरुआती में थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन actual में है नहीं. PDF आपको आसानी से दो दिन में बन जाएंगे. और फिर जब तक आप पढ़ाई कर ये हे तब तक अपनी जितनी मेहनत करते हो उनके हिसाब से आपकी कमाई होगी. तो यह था दोस्तों आज का idea जिनसे app बहुत ही जिस तरीके से earning करना start कर सकते हैं.

और मैं यह सब भी idea बता रहा हूं वह कहीं ना कहीं कोई बंदा कर रहा है, उनको देखकर बता रहा हूं कि वह कमा रहा है इस तो आप कमा सकते हो. तो दोस्तों idea number 1 में हमने Low earning की बात की. आइए number two में हमने. High earning की बात की. लेकिन idea number three में हमने Medium earning की बात की. लेकिन आप ज़्यादा इस idea को skill करते हो, सभी class के सभी subject पर भी यह बनाते हो. दूसरी  स्कूलों में सेल  करना शुरू कर सकते तो यह भी एक earning idea है, तो दोस्तों उम्मीद है आपको  ये idea  ज़रूर पसंद आया होगा और आप उसको ज़रूर reply कीजिएगा आपकी  hundred percent earning start हो जाएगी.

तो अगले idea number चार में हम बात करेंगे. कि सिर्फ आपको एक बार मेहनत करके उसको छोड़ देना है फिर life Time के लिए earning आना शुरू रहेगी. आपको उस पर काम करने की ज़रूरत नहीं है तो idea number चार को पढ़ने के लिए ready रहना मिलते हैं idea number jar में, तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए.

Leave a Comment

Telegram Icon Join Now