Study ke sath phone se pesa kaise kamaye Idea No.2

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे online idea के बारे में बताएंगे, जिसका use करके आप अपनी pocket money से भी ज़्यादा पैसा earn कर सकते हैं.सिर्फ़ ही सिर्फ़ अपना mobile phone को use करके अपना free time में थोड़ा काम करके. आज का हमारा आइडिया number 2 post है.

अगर आपको पता ना हो तो बता दें कि हमारी website ऐप पर एक online बिजनेस आइडिया की series चल रही है जो student को target करके हम आइडिया बता रहे हैं और वह 100% working होगी जिसको कोई भी बंदा कोई भी student आसानी से अपने phone का यूस करके बिना investment  के करना शुरू कर सकता है दोस्तों आज का idea number 2 है. तो चलिए आज का आइडिया number 2 को देखते हैं

अगर आपको पता ना हो तो हम बता दें कि हमारी website पर एक online बिजनेस आइडिया की series चल रही है.वहां पर हम student को target करके ऐसे यूनिक 100% working phone से without investment के अर्न करने वाला आइडिया बता रहे हैं और research करके,  वह भी आपके लिए 100% working और work करेगा और उनके साथ साथ हम उनकी detail प्रक्रिया भी बता रहे की आप उसको कैसे apply कर सकते हैं क्या क्या किस तरह से चीज़ करनी है तो आपको सबसे last में इस आइडिया series की link मिल जाएगी.

लेकिन हम अभी देखते हैं अपना आइडिया number 2 की क्या है आज का आइडिया जिससे आप without investment के भी अपने phone का use करके पॉकेट  money से भी ज़्यादा अर्न कर पाओगे सिर्फ अपना काम के साथ साथ side में थोड़ा काम करकेतो देखते हैं आज का idea number 2 में क्या सीखने को मिलता है?

Study ke sath phone se pesa kaise kamaye Idea No.2

Step 1 : दोस्तों आज का idea number 2 में आपको सबसे पहले Google में जाना है और वहां पर oLx in नाम  की website search करनी है और वहां पर अपना account बना लेना है ये एक olx क्या है आपको पता नहीं है तो बता दे कि वहां पर आपको पुराने phone, bike ,गाड़ी पुराने फर्नीचर ,मतलब जितनी भी चीज़े होती है वह पुरानी और नई मिलती हैं एक उसका market place है वहां पर हमें एक दूसरे से हम पुराने ले सकते हैं और सेल भी कर सकते हैं लेकिन  अगर आपको पता है तो बहुत अच्छा , तो आपको उस पर account बना लेना है और अब अगला step को follow करना है

step 2 :  अब आपको account बनाने के बाद एग्जांपल लेकर बताऊं तो आपको ऐसी चीज़ research करनी है जो price है market में उससे भी लो price में कोई बांदा sale कर रहा है मजबूरन उसको कोई पैसों की नीड पड़ गई हो तो कोई जिनकी वजह से वह बंदा क्या करेगा जितनी price 15 हजार  17 हजार है उनसे भी बहुत ही low price कर देगा जिससे जल्दी सेल हो  पाए तो आपको प्राइस है उससे भी कम करवा सकते हैं  बंदा  नौ हज़ार आठ हज़ार  nearby का दे देगा.

अगर अब और कम करवाओगे तो और भी कम कर देगा. ठीक है, तो आपको ऐसे बंदे ढूंढने हे  यह कोई घुमाने वाली बात नहीं है.मैंने उस काम को शुरुआत में किया है इसलिए मैं आपको बता रहा हूं experience से बता रहा हूं और कुछ बंदे ऐसा कर भी रहे तो hundred percent working है आपको ऐसे बंदे मिल जाएंगे तो ऐसे बंदे ढूंढने हैं और आपको उनसे पहले payment नहीं कर देना है बस वैसे बंदे ढूंढ कर रखने दूसरी तरफ मैं आपको उसी account में एक शैल का option आएगा लेकिन अब हम श्याम laptop की आपको हजार price बढ़ा देनी है और आपको list कर देना है और अच्छे से करना है मतलब कोई भी बांदा search करें तो आपका laptop आना चाहिए लेकिन unique बात यह है

Step: 3 देखो वह बंदा भी list किया है तो  हम ऐसा अगर सोचे कि हमें list करने की क्या need है वह बंदा से सीधा में sale कर रहा है तो हर कोई ले लेंगे तो हम भी उससे लेकर  work कर रहे हैं तो हमारा कौन लेगा?

सबसे पहले तो कोई सर्च करे  तब उसकी profile देखेगी या फिर हमारे दोनों के साथ में दिखेगी लेकिन इसमें unique आइडिया यह है कि आपको क्या करना है? आपको अलग अलग अपने nearby location के हिसाब से profile बनानी है sale करने की. वह बंदा हो सकता है.आपकी location से सौ दो सौ km या hundred kilometer या 50 kilometer दूर हो और उसने एक ही location target करके profile बनाई हो लेकिन हमें क्या करना है आसपास के पंच अलग अलग location अलग अलग बड़ी बड़ी city को टारगेट करके प्रोडक्ट लिस्ट करनी हे  जिससे वो सब लोकेशन के कोई भी बंदे सर्च करके 13 हजार का आसानी से ले लेगा क्योंकि ये दूसरे बंदे 15 हजार का दे रहे ओर हमे एक मजबूर बंदे से सस्ता मिल  है तो है पैसा भी कमाएंगे ओर सस्ता भी देंगे,

तो इसी तरह से idea था कि आपको उससे deal करके मतलब सामने रखना है और दूसरी तरफ आपको पांच अलग अलग location की profile create करके अच्छे से title डाल के list कर देना है ताकि अलग अलग बड़ी बड़ी पांच सिटीओ का कोई भी बंदा laptop search करेगा तो आपकी profile पहले आएगी और आप मतलब दूसरे बंदे 16 हजार में sale कर रहे हो और आप 9000 में laptop लेकर 11,12 हजार  में sale कर रहे हो तो ऑफिसली बात है कि अब आपका laptop  चारों चार city में कोई बंदा सर्च करेगा तो laptop  सर्च में आ रहा है ओर सस्ता भी है तो सेल हो जाएगा  ओर उस बंदे का एक ही सिटी में सर्च में आ रहा है , ये इडिया की गेम इतनी हे की उस बंदे का दिमाग इतना नहीं चलता कि मल्टीपल सिटी में लिस्ट करके ज्यादा बंदों तक पहुंचे जिससे जल्दी सेल हो आपको ये पता चल गया हे तो आपको इसका फायदा उठाना है इसी तरह से आप समझ गए होंगे कि कितना आसान है लेकिन आपको ख़ुद भी थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा और ख़ुद भी मेहनत करनी पड़ेगी.

लेकिन अब एक चीज़ नहीं हो पा रही है या फिर आप ऐसा सोचोगे कि मैंने तो try किया भाई को ऐसे बंदे नहीं मिल रहे हैं तो ऐसा काम नहीं चलने वाला.

आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. Wait करना पड़ेगा या फिर अलग अलग market place पर जाकर आपको check up करना पड़ेगा. Message करना पड़ेगा.

लेकिन एक बार ऐसे बंदे मिल गए ना तो मान लो आपकी चार location पर एक एक laptop सेल हो गया तो आपका कितना हो जा हो गया 8000 रुपए हो गया यानी कि आपकी पूरे दो month की पॉकेट मनी निकल गई यह idea थोड़ा दोस्तों तगड़ा था, जिनमें आप मतलब पॉकेट money की उम्मीद से भी  बहुत ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं.

लेकिन दूसरी तरफ यह चीज़ भी है कि जिनमें हमें थोड़ा research करना पड़ेगा और ऐसी बंदे ढूंढने पड़ेगी और बंदे मिल भी जाएंगे और वह एक sale में आपको ऐसे बंदे तुरंत मिलेंगे सस्ती price वाले तो इस बात को ध्यान रखिए.

अब यह idea कैसा लगा अब हमें हमारी टेलीग्राम channel join करके feedback दे सकते हैं और अगला आइडिया number 3 में हम इससे भी और अच्छा आइडिया लेकर आऐंगे तो अपना ख्याल रखिए और नीचे आपको इस पुरी series का list का link मिल जाएगी तो उसको भी ज़रूर check out कीजिए.

 

 

कुछ इंपॉर्टेंट बाते : olx par सेल करने का लिस्ट आप फ्री में सिर्फ 1,2 ही बना सकते है उसके बाद पैसा लगेगा तो फ्री में ज्यादा प्रोडक्ट  लिस्ट करने केलिए आपको यूट्यूब में सर्च करना है कि अकाउंट क्रिएट केलिए फेक emai id कैसे उस करे एक चैंप मैल वेबसाइट हे तो हर  फेक id से दो दो फ्री में लिस्ट करना है अगर अकाउंट क्रिएट में नंबर की नीड पड़े तो फिर यूट्यूब पर जाए फेक नंबर से अकाउंट कैसे बनाए ओर ping me website भी है  दूसरी बात आप एक लैपटॉप नहीं सभी प्रोडक्ट में ये काम कर सकते है

 

इस बिजनेस इडिया पर मेरा कोर्स भी है कोर्स ज्वाइन करने से आप मुझे पर्सनल में सवाल पूछ सकते है ओर detail में

My COURSE

Check Now: Link

Leave a Comment

Telegram Icon Join Now